• Chhattisgarh
  • भट्टी पुलिस की कार्यवाही, चंद घंटे में ही घर से लापता बालक को किया बरामद…

भट्टी पुलिस की कार्यवाही, चंद घंटे में ही घर से लापता बालक को किया बरामद…

भट्टी पुलिस की कार्यवाही, चंद घंटे में ही घर से लापता बालक को किया बरामद…

 

बालक बिना बताए साईकिल से शाम 05.30 बजे से था लापता।
सूचना मिलते ही पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता।
सेक्टर 01 से लापता बालक को बरामद कर किया गया परीजनों के सुपुर्द।
भिलाई – सक्षिप्त विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया सीमा कुशवाहा निवासी सेक्टर 01. क्रास स्ट्रीट 01 , क्वाटर 41 भिलाई द्वारा समय 10.50 बजे थाना आकर अपने पुत्र अनमोल कुशवाहा उम्र 12 साल को घर से शाम 5.30 बजे से साईकिल ले कर निकलना एवं अभी तक वापस घर नहीं आया है कि सूचना देने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लापता बालक अनमोल उम्र 12 साल के संबंध में वरि० अधिकारियों को हालात बताने उपरांत कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त थाना / चौकी को बालक के पता तलाश करने के संबंध में सूचना दिया गया बाद वरि ० अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस टीम गठन कर बालक के आने जाने वाले संभावित स्थानों पर जाकर पता तलाश किया गया जो *पुलिस के अथक प्रयासों से चंद घंटे में ही लापता बालक को के.पी. एस. स्कुल रोड नेहरू नगर भिलाई के पास से बरामद किया* जाकर बालक के परीजनों को रात्रि करीबन 12.30 बजे सकुशल सुपुर्द किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूषण एक्का , प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह , आरक्षक मुरली सोनी , राजेन्द्र बंसोड़ एवं शैलेष यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

ADVERTISEMENT