- Home
- Chhattisgarh
- politics
- आगामी निकाय चुनाव में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के युवा कार्यकर्ता कई वार्डों में ठोक सकते हैं अपनी ताल?
आगामी निकाय चुनाव में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के युवा कार्यकर्ता कई वार्डों में ठोक सकते हैं अपनी ताल?
आगामी निकाय चुनाव में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के युवा कार्यकर्ता कई वार्डों से ठोक सकते हैं अपनी ताल?
दुर्ग – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले कई वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक राजनीतिक क्षेत्र में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने वाली कल्याणकारी संस्था बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति विगत कई वर्षों से समाज के विभिन्न तबकों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है. यह संस्था दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो रही है. बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति अध्यक्ष दया सिंह द्वारा युवाओं, महिलाओं एवं अन्य लोगों को अपनी संस्था में जोड़ने का कार्य निरंतर आज भी कर रही है. दया सिंह की जंबो जेट युवा टीम की चमक से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. आगामी नगरी निकाय चुनाव मैं खासकर क्षेत्र के 14 वार्डों भिलाई नगर विधानसभा अंतर्गत आता है. उसमें युवा टीम सक्रियता देखी जा सकती है. समिति युवा कार्यकारिणी का गठन लगातार विभिन्न वार्डो के लिए किया जा रहा है. बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति को छत्तीसगढ़ ही नहीं आसपास के राज्यों में भी जाना पहचाना जाता है. बाबा भोले की बरात को लेकर छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों की जनता द्वारा जाना व पहचाना जाता है. युवाओं की टीम जो पूरे जोश खरोश के साथ समाज के हर तबके के लिए जी जान से सेवा भाव से जुटे रहते इन्हीं स्थिति व परिस्थितियों को देखते हुए आगामी नगरी निकाय चुनाव में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के युवा प्रत्येक वार्ड में अपनी ताल ठोक सकती है. समिति के अध्यक्ष दया सिंह आज किसी भी तरह की पहचान के मोहताज नहीं है. युवा टीम की छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राज्यों से भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसा होती है. अब देखना होगा आगामी नगरी निकाय चुनाव पर समिति के कितने युवा प्रत्याशी किन किन वार्डों में अपनी ताल ठोकेंगे? जनता का आशीर्वाद किस प्रकार से बोल बम कल्याण समिति के युवा प्रत्याशियों को किस प्रकार से मिलेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा…..