- Home
- Chhattisgarh
- पुलिस की सक्रियता से डकैती की योजना हुई विफल, 7 हथियार बंद आरोपी गिरफ्तार…..
पुलिस की सक्रियता से डकैती की योजना हुई विफल, 7 हथियार बंद आरोपी गिरफ्तार…..
पुलिस की सक्रियता से डकैती की योजना हुई विफल, 7 हथियार बंद आरोपी गिरफ्तार…..
भिलाई – पुलिस एएसपी संजय ध्रुव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि खुर्सीपार क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से डकैती की योजना हुई विफल, 7 हथियार बंद आरोपी गिरफ्तार आटो मैटिक पिस्टल राउंड मैग्जीन एवं धारदार हथियार व एक नकली पिस्टल भी बरामद वहीं पुलिस ने बताया आरोपीगण पूर्व आपराधिक रिकार्डधारी अनेक जघन्य अपराधो रहे है संलिप्त.. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर एएसपी के मार्गदर्शन पर सीएसपी विश्वास चंद्राकर, थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा, उप निरीक्षक एनु देवांगन, सतेंद्र मढ़रिया, रिंकू सोनी, अरविंद मिश्रा की भूमिका सराहनीय एवं विशिष्ट रहीं….