- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग जिले के नए एसपी प्रशांत अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर श्रमिक नेताओं ने एसपी का किया सम्मान..
दुर्ग जिले के नए एसपी प्रशांत अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर श्रमिक नेताओं ने एसपी का किया सम्मान..

दुर्ग जिला के नए एसपी प्रशांत अग्रवाल का जोरदार स्वागत सम्मान हुआ…
दुर्ग – दुर्ग जिला के नव पदस्थ तेजतर्रार नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के पदभार ग्रहण करने पर सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिक नेता आर डी कोरी, श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर, बी कोरलैया, छोटेलाल, हरीश, हरीलाल इत्यादि ने समूची भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी के हितों और कल्याणार्थ करने के साथ साथ जिले में सुख, शांति, खुशहाली और अमनचैन के लिए दुर्ग एसपी कार्यालय में जाकर भेंट किए और गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत सम्मान किए हैं। और अपनी और समूची भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी की ओर से भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। और ईश्वर से उनके अच्छे स्वस्थ्य रहने और उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं दुआए की है। इस अवसर पर उपस्थित श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने इस समय चल रहे बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मा श्री प्रशांत अग्रवाल साहब को अपनी ओर से कटहल का पेड़ भेटकर सम्मान किए है। और अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। दुर्ग जिला में पदभार ग्रहण करते ही सभी थानों और क्षेत्र का दौरा कर समस्त जनता के हितों और कल्याणार्थ में बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





