- Home
- Chhattisgarh
- social news
- इनरव्हील क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न …
इनरव्हील क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न …
इनरव्हील क्लब का शपथ ग्रहण समारोह…
दुर्ग – शहर की विख्यात समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट 326 के सत्र 2021_22 के लिए होटल ग्रैंड ढिल्लन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमति रसिका बहादुर के सानिध्य में शपथ अधिकारी श्रीमती संगीता वर्मा व भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमती मालिनी बहादुर , अध्यक्ष श्रीमती भावना जोतवानी , सचिव श्रीमती निमिशा सिंह , भूतपूर्व अध्यक्ष अदिति बहादुर , कोषाध्यक्ष दीपाली कोठारी, उपाध्यक्ष पारुल लाल , संपादक निधि देशलहरा, आईएसओ मीनल लोढा, सह सचिव रश्मि जैन एवं मांडवी गुप्ता, एवं सीसीसी श्रीमति लता सिंह के साथ सभी सदस्यों को आगामी वर्ष के लिए पद की शपथ दिलाई गईं। उन्होंने इस वर्ष के स्लोगन पिंक फर्स्ट एवं स्ट्रांग वुमन_ स्ट्रांग वर्ल्ड के तरफ सबका ध्यान आकृष्ट किया! उन्होंने क्लब की सभी महिलाओं से हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु हर संभव प्रयास करने कहा ! इनरव्हील क्लब के इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही क्लब द्वारा अन्य प्रायोजित यूथ एंटरप्राइजिंग गर्ल्स इनरव्हील क्लब भिलाई का गठन किया गया। तत्पश्चात इसकी अध्यक्षा पलक गोलछा, सचिव हर्षिता उलपास को भी उनके पद की शपथ दिलाई गई । इस वर्ष उपरोक्त दोनों क्लब शेरोश थीम के तहत महिला उत्थान, स्वच्छता , जागरूकता , धरती के प्रति अपनी जिम्मेदारी पर कार्य करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती राखी नागरिया ने किया। अंतराष्ट्रीय इनरव्हील क्लब महिलाओं की विश्व की सबसे बड़ी संस्था है, एवं 20 वर्ष पुरानी इनरव्हील क्लब दुर्ग चैप्टर में कुल 90 सदस्य हैं । जुलाई माह में संस्था द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की योजना है।