- Home
- Chhattisgarh
- health
- स्व. वीरा सिंह के जन्मदिन पर उनके स्मृति में इन्द्रजीत सिंह ने किया रक्तदान..
स्व. वीरा सिंह के जन्मदिन पर उनके स्मृति में इन्द्रजीत सिंह ने किया रक्तदान..

स्व. वीरा सिंह के जन्मदिन पर उनके स्मृति में इन्द्रजीत सिंह ने किया रक्तदान…
भिलाई। हैवी ट्रांस्पोर्ट कंपनी एचटीसी के संचालक एवं बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू ने नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक पहुंचकर अपने पिता स्व. दलवीर सिंह (वीरा सिंह) के जन्मदिवस के अवसर पर बीएमशाह में भर्ती मरीज के लिए अपने पिता की स्मृति में रक्तदान कर मरीज की जान बचाने के लिए पुनीत कार्य किया। छोटू भैय्या समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार समाज के हर वर्ग के साथ बढचढ कर सहयोग करने आगे रहे है। लगातार जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने में भी वह कीाी पीछे नही हटे। आज रक्तदान के पश्चात अशीर्वाद ब्लड बैंक के सीईओ विकास जयसवाल, युवा समाजसेवी सूरज साहू, कौमी एकता कमेटी के प्रदेश सचिव युवा नेता तरणदीप सिंह, मोहित अग्रवाल ने इन्द्रजीत सिंह को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





