• Chhattisgarh
  • crime
  • नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण…

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण…

 

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण

जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों की ली बैठक, भौगोलिक पृष्ठभूमि व अन्य विषयों के लिए जानकारी

कोर पुलिसिंग के तहत साफ-सुधरी पुलिसिंग करने दिए निर्देश

फरियादी के शिकायत एवं सूचनाओं पर हो त्वरित कार्यवाही, थाने से कोई फरियादी निराश न जाए

असामाजिक गतिविधियों जैसे-अवैध शराब बिक्री, जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने दिए सख्त निर्देश

धमतरी : पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक धमतरी का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, जो पूर्व में पुलिस अधीक्षक महासमुंद के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। इसी क्रम में बैठक लेते हुए अच्छी पुलिसिंग को लेकर प्राथमिकताओं के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी व निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कोर पुलिसिंग के तहत साफ-सुथरी कार्यवाही करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के थाने आने पर एफआईआर दर्ज करने में कोताही ना बरती जाए अन्यथा संबंधित के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्व होने वाले अपराधों पर थाना प्रभारी त्वरित एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। साथ ही थानों में पंजीबद्व मामलों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न करें। सभी
थाना प्रभारी अपने कार्यस्थल में अधिक से अधिम समय उपस्थित रहकर अवैधानिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर अभियान चलाकर उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगावें। माननीय न्यायालय से संबंधित कार्यो को पूर्ण जवाबदेही के साथ समय पर आवश्यक निराकरण करने के निर्देश दिए। थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनकर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसे संतुष्ट करें, फरियादी निराश होकर न जाए। पुलिस की ऐसी कार्यवाही से समाज व लोगों में पुलिस की छवि और अच्छी बनेगी। उन्होंने पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त के बारे में जानकारी लेकर उसे और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को अच्छे कार्यो के लिए सदैव मोटिवेट करें।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राइम यातायात श्रीमती सारिका वैद्य, एसडीओपी नगरी श्री मयंक रणसिंह, एसडीओपी कुरूद श्री अभिषेक केसरी, रक्षित निरीक्षक श्री के देव राजू, मुख्य लिपिक श्री मानसिंह साहू, स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, स्थापना प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, वेतन लिपिक श्री सनत वर्मा एवं जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT