• Chhattisgarh
  • यंग डायनेमिक आईपीएस प्रशांत अग्रवाल ने संभाली दुर्ग जिले की कमान… प्रशांत ठाकुर को दी गई विदाई कार्य काल रहा बेहतर….

यंग डायनेमिक आईपीएस प्रशांत अग्रवाल ने संभाली दुर्ग जिले की कमान… प्रशांत ठाकुर को दी गई विदाई कार्य काल रहा बेहतर….

यंग डायनेमिक आईपीएस प्रशांत अग्रवाल ने संभाली दुर्ग जिले की कमान… प्रशांत ठाकुर को दी गई विदाई कार्य काल रहा बेहतर

दुर्ग – जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार लगभग 12:00 बजे दुर्ग जिले का चार्ज लिया हाल ही में राज्य सरकार द्वारा किए गए आईपीएस तबादला आदेश के तहत प्रशांत अग्रवाल को दुर्ग जिले की जिम्मेदारी दी गई. जिसे आज प्रशांत अग्रवाल ने ग्रहण किया. बता दे आपको प्रशांत अग्रवाल इससे पूर्व बिलासपुर, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा जैसे जिलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दुर्ग जिला क्योंकि वीवीआइपी जिला होने के कारण यंग एवं डायनामिक आईपीएस प्रशांत अग्रवाल को सूबे की मुखिया भूपेश बघेल व डीजीपी डीएम अवस्थी ने दुर्ग जिले की कमान प्रशांत अग्रवाल को सौंपी है.. इससे पूर्व रहे प्रशांत ठाकुर के द्वारा भी पिछले 1 वर्ष तक क्राईम डिटेक्शन के साथ-साथ करोना काल एवं लॉकडाउन में भी दुर्ग पुलिस ने आम जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर इस जिले में बेहतर कार्य किया है.

ADVERTISEMENT