- Home
- Chhattisgarh
- गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल को भावभीनी विदाई दी गयी…
गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल को भावभीनी विदाई दी गयी…

गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल को भावभीनी विदाई दी गयी।…
गरियाबंद। जिले के एसपी रहे भोजराम पटेल को आज गरिमामय विदाई दी गयी। रक्षित आरक्षित केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी gariyaband वेदवती दरियो, थाना प्रभारी पांडुका निरीक्षक बसंत बघेल, थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भूआर्य , थाना प्रभारी फिंगेश्वर उप निरीक्षक भूषण chandrakar , थाना प्रभारी राजिम , थाना प्रभारी पीपरछेड़ी , थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सत्येंद्र श्याम ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण, एवं गरियाबंद जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण के साथ जिले के प्रतिष्ठित नागरिकों और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने उनके साथ बिताए समय के अनुभवों को साझा किया।
विदाई समारोह में आईपीएस भोजराम पटेल ने कहा कि अपने गरियाबंद कार्यकाल के दौरान उन्हें एक अच्छी टीम मिली, जिनके सहयोग से वे अपना कार्यकाल बेहतर ढंग से पूरा कर सके। उन्होंने इसके लिए सभी के सहयोग और प्यार दुलार के लिए आभार व्यक्त किया है।
श्री पटेल ने इस दौरान जीवन की पहेली समझाते हुए कहा कि जीवन जीना बहुत आसान है, इसके लिए चिंता करने की बजाय कर्म करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य नियत समय मे अपने काम कर लेता है तो उसकी प्रगति होना स्वभाविक है।
बतादें की आईपीएस भोजराम पटेल ने तकरीबन डेढ़ साल तक गरियाबंद एसपी की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की। खासकर आम जनता से जुड़ाव और सरल व्यक्तित्व उनकी सबसे बड़ी खासियत रही है। उनकी इन्ही खासियतों के कारण वे जिले में काफी लोकप्रिय भी रहे। खासकर युवा उनमें अपना आदर्श औऱ ग्रामीण उनमें अपनापन देखते रहे।
गोबरा नवापारा से पहुंचे रिटायर्ड प्रिंसिपल आरबी शर्मा भी भोजराम पटेल से बहुत प्रभावित रहे। श्री शर्मा विदाई समारोह से विशेष रूप से उनसे मिलने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने श्री पटेल के कार्यशैली की जमकर तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने भोजराम पटेल को धार्मिक पुस्तकें भी भेंट की।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





