- Home
- Chhattisgarh
- crime
- छावनी पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत 4 पर की कार्यवाही… 1लाख 61हजार रु पुलिस ने किया जप्त…
छावनी पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत 4 पर की कार्यवाही… 1लाख 61हजार रु पुलिस ने किया जप्त…
छावनी पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत 4 पर की कार्यवाही… 1 लाख 61 हजार जप्त…
भिलाई – थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार अवैध कार्यों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है उसी कड़ी में आज 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई.. पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा कार्रवाई के दौरान एएसआई उदय शंकर झा, प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, आरक्षक जीत नारायण व अनिल सिंह, विकास सिंह की भूमिका सराहनीय रही…