• Chhattisgarh
  • health
  • एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में डॉक्टर डे के अवसर पर 251 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया…

एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में डॉक्टर डे के अवसर पर 251 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया…

एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में डॉक्टर डे के अवसर पर 251 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया…

दुर्ग  – डॉक्टर्स डे के अवसर पर एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चीखली दुर्ग में कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले मेडिकल स्टाफ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान 24 घंटे कोरोना संक्रमित मरीजो को सेवाए प्रदान करने वाले समस्त स्टाफ एवं डॉक्टरों का सम्मान प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, बैच लगाकर, पुष्प कुछ भेंट कर किया गया। भव्य सम्मान समारोह का आयोजन एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग के परिसर के किया गया। एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन संजय तिवारी के द्वारा प्रत्येक कोरोना वारियर्स को स्वयं के हाथों सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर सुगम सावंत ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने में करीबन 800 चिकित्सकों के द्वारा अपनी जान गवाई हैं इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर्स नगर निगम कर्मचारी पुलिस प्रशासन के द्वारा भी बहुत कुछ खो कर लोगों की प्राणों की रक्षा करने में अथक परिश्रम यह है इसे ध्यान में रखकर नागरिकों को चाहिए कि भविष्य में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें । एसआर हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर्स डे समारोह देश के महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री डॉ विधान चंद्र राय की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है । अस्पताल में प्रत्येक डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ ने दिन और रात अथक प्रयास करके अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले एक एक मरीज की जान बचाने के लिए संघर्ष किया है। डॉक्टर्स डे के अवसर पर इन सभी कोरोना वारियर्स डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना करते हुए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिथि डॉक्टर सतीश मेश्राम डॉक्टर लाल मोहम्मद डॉ केडी तिवारी डॉक्टर शुभम सावंत डॉक्टर ए पी सावंत डॉक्टर अखिलेश यादव डॉक्टर मनीष खरे डॉक्टर बलराम साहू डॉक्टर दिनेश सिंह डॉ दीपक सिन्हा डॉ विवेक शर्मा डॉक्टर सुशांत कांडे डॉक्टर अनुपम लाल डॉक्टर धर्मवीर चंद्राकर डॉक्टर यतींद्र देवांगन डॉक्टर बसंत चौरसिया डॉक्टर सिद्धार्थ बनर्जी डॉक्टर विश्वामित्र दयाल डॉक्टर पार्थ शंकर का सम्मान पुष्पगुच्छ ,प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं बैच लगाकर किया गया इसके अलावा कोरोना वारियर्स में चेतना शुक्ला प्रियेश मिश्रा डॉक्टर अश्वनी शुक्ला डॉक्टर संदीप ओझा डॉक्टर मधुकर डॉक्टर पार्थो शंकर चक्रवर्ती डॉक्टर प्रेम चंद्राकर आशा कुटे हरि कुमार साहू सुचित्रा पैकरा सरिता आकांक्षा संतोषी ठाकुर पार्वती सिंह नूतन वर्मा श्रद्धा निशी मांडले तारा पटेल धर्मेंद्र देवांगन पंच बाई बिंदु बाई, गनेशिया लक्ष्मी बाई किशोर नागरे रामराज अजय अग्रवाल प्रीति मिश्रा विकास दास प्रदुम महाराणा अप्सरा निशा कुरेशी जगजीत पांडे गजानंद भूमिका साहू लक्ष्मी नारायण साहू यावंती प्रमेश पारख सत्य प्रकाश धनेश दास अंकुर पांडे प्रमोद दास मानिकपुरी अनमोल मानिकपुरी राहुल मानिकपुरी शिवचरण शकील खान मोहित साहू नंदू साहू अरुण साहू एवं धमधा दुर्ग तथा भिलाई क्षेत्र की अनेक मितानिन ओं का सम्मान किया गया

ADVERTISEMENT