- Home
- Chhattisgarh
- सांसद व विधायक ने बृहद वृक्षारोपण करने की शुरुआत कुरूद के शासकीय स्कूल से की…
सांसद व विधायक ने बृहद वृक्षारोपण करने की शुरुआत कुरूद के शासकीय स्कूल से की…
सांसद विजय बघेल ने 42 हजार वृक्षारोपण करने के अभियान को सुबह से ही मूर्त रूप देना शुरू किया…
दुर्ग – दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने आज 26 जून शनिवार को बृहद वृक्षारोपण करने की शुरुआत कुरूद के शासकीय स्कूल से की जहां उन्होंने वृक्षारोपण कर बच्चों से वृक्ष बनने तक सेवा करने का संकल्प दिलाया वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन ने भी वृक्षारोपण कर बच्चों से वृक्षारोपण करने के फायदे पूछे जिसमें सभी बच्चों ने विधायक जी के प्रश्नों का उत्तर दिया इसके पश्चात सांसद विजय बघेल जी फरीद नगर के शासकीय स्कूल मे सर्वप्रथम भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर वृक्षारोपण किया एवं सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने का एक सघन अभियान चलाएं उन्होंने कहा कि 6 जुलाई तक 42000 पौधे लगाए जाने हैं इसके लिए वे सभी कार्यकर्ता कमर कस लें सांसद ने सभी बच्चों को मास्क वितरण किया एवं राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ियों से रूबरू हुए उन्होंने सभी बच्चों से खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन जी प्राचार्य सुश्री एवी मिसर भाजपा जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह प्रवीण पांडे शारदा गुप्ता नीशु पांडे मदन सेन मयंक गुप्ता राजेश सिंह पूर्व पार्षद महेश वर्मा कवल साहू करमजीत सिंह हंसराज पटेल अखिलेश सनी पूर्व पार्षद दीपक रवाना नासिर हुसैन जयप्रकाश घनघोरकर अर्जुन साहू आकाश सिंह रंजीत सिंह पूर्व पार्षद राजेश प्रधान उमेश तिवारी परमजीत सिंह अजय सिंह चैन सिंह यादव खिलावन वर्मा शिवाजी श्री राम देवांगन अजय साहू रामविलास साहू भागवत देशमुख गोकुल पटेल सुरेंद्र सुनहले कैलाश चतुर्वेदी अश्वनी देवांगन राजू संग्राम सिंह राजकुमार साहू श्री संजीव सक्सेना अल्ताफ अली श्रीमती रेनू सिंह श्रीमती संध्या मिश्रा के रमेश बीएल साहू दिव्या अग्रवाल श्री खुमान सिंह वर्मा राजेंद्र कुमार मरकाम विद्यासागर सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।