• Chhattisgarh
  • गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब जी भिलाई कैंप वन में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया….

गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब जी भिलाई कैंप वन में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया….

भिलाई – गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब जी भिलाई कैंपवन में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया…. गुरुद्वारे के प्रधान बलदेव सिंह और ने बताया की सुबह श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ होने के उपरांत शबद कीर्तन का गायन किया गया एवं गुरुद्वारे के स्टेज सेक्रेटरी मंगल सिंह द्वारा गुरु के इतिहास की संगत को जानकारी दी गई प्रकाश पर्व की खुशी में संगत बहुत बड़ी संख्या में गुरुद्वारा साहिब पहुंची और गुरु के आगे नतमस्तक हुई और संगत में आज के प्रोग्राम से काफी उत्साह देखा गया इस प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए हैं जिसमें छत्तीसगढ़ शिख  पंचायत के चेयरमैन जसवीर सिंह,  बलजिंदर सिंह, मोहन सिंह पलविंदर सिंह रंधावा बलकार सिंह बलजीत सिंह त्रिलोचन सिंह आदि उपस्थित हुए हैं* *छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के महासचिव गुरुनाम सिंह कुका ने बताया कि इस विशेष प्रोग्राम में 1:00 से 3:00 तक लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में अन्य वर्ग के लोगों एवं जरूरतमंदों ने सिख संगत के साथ पंगत में बैठकर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया*

ADVERTISEMENT