• Chhattisgarh
  • पानी निकासी की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने नाली की सफाई कर जताया आक्रोश…

पानी निकासी की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने नाली की सफाई कर जताया आक्रोश…

भिलाई – पानी निकासी के अभाव में आए दिन बरसात का पानी गिरते ही भिलाई पावर हाउस बस स्टैंड के सामने हाईवे जीई रोड पर पानी का जमावड़ा होने से आवागमन पर बाधा पहुंचने तथा हाईवे जीई रोड के सामने स्थित रविशंकर शुक्ल मार्केट के दुकानों मे पानी जाने की समस्या को देखते हुए सुबह बरसात का पानी गिरते ही भिलाई नगर निगम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को आईना दिखाने के लिए वार्ड 38 के स्थानीय निवासी एवं व्यापारियों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में निकासी का एकमात्र नाम मात्र के लिए बने हुए बजबजाती नाली का सफाई कार्य कर विरोध जताया गया । वही सुमन शील ने कहा भिलाई नगर निगम द्वारा सफाई के लिए जनता का लगभग 35 करोड़ रुपए भले ही खर्च कर रही है लेकिन उसका लाभ आम जनता तक नही पहुंच पा रहा है। जिसका उदाहरण बरसात का पानी के गिरते ही पानी निकासी के अभाव में सड़क जाम की अव्यवस्था का नजारा पावर हाउस चौक नाम मात्र के लिए बनाए गए बस स्टैंड के सामने हाईवे रोड में देखा जा सकता है । मौके स्थल पर जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा के पहुंचने पर निकासी स्थल की अव्यवस्था को दिखाते हुए नाम के लिए बनाए गए निकासी स्थल को तोड़कर पुलिया बनाने की मांग को रखी गई जिस पर जोन आयुक्त ने भी समस्या को गंभीर बताते हुए इसे तत्काल बनाने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर सुमन शील के साथ विजय चौधरी , नरेंद्र मोहड़ , अवतार सिंह , राजू गुप्ता ,अमरजीत सिंह , उज्जवल सेन , विल्सन संदीप , मोहन सहित अनेकों मौजूद थे ।

ADVERTISEMENT