- Home
- Chhattisgarh
- crime
- थाना ठेलकाडीह का शुभारंभ…आईजी, एसपी, एएसपी रहे मौजूद…
थाना ठेलकाडीह का शुभारंभ…आईजी, एसपी, एएसपी रहे मौजूद…

थाना ठेलकाडीह का शुभारंभ विवेकांनद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग (छ0ग0) के कर कमलों से दिनांक 23.06.2021 को मान. श्री भुनेश्वर बघेल, विधायक, डोंगरगढ़, के विशेष आतिथ्य व मान. श्री तारण प्रकाश सिन्हा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, राजनांदगांव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी0 श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, श्री जयप्रकाश बढ़ई, श्रीमती सुरेशा चौबे, श्री गजेन्द्र सिंह (यातायात), नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री जी.सी.पति, श्री राजेश जोशी, श्री चंद्रेश ठाकुर, श्री घनश्याम कामड़े एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरंपचगण व आम जनता की मौजूदगी में *नवीन थाना का फीता काटकर शुभारंभ* किया गया। साथ ही श्री विवेकांनद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के आतिथ्य में *बाल मित्र कक्ष* का उद्धघाटन कर मुख्य अतिथी एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा थाना परिसर में *वृक्षारोपण* किया गया। इस अवसर पर श्री विवेकांनद सिन्हा द्वारा अपने उद्धबोधन में बताये कि थाना खुलने से आसपास के क्षेत्रों के ग्रामिणों को सुविधा के साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त होगा, जिससे बढ़ते अपराधों को रोकने में सफलता मिलेगी, क्षेत्र में शांति स्थापित करना पुलिस का आहम उद्देश्य है थाना ठेलकाडीह के प्रथम थाना प्रभारी श्री सतीष पुरीया एवं स्टाप को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि थाने में आने वाले सभी प्रार्थी/आवेदकगणों को सुने व मामले का संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही जनता से मधुर संबंध बनाये रखे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





