• Chhattisgarh
  • health
  • भिलाई निगम के 45 केन्द्रों में प्रतिदिन 10 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य…टीकाकरण केन्द्र में 18 तथा 45 प्लस और प्रथम व द्वितीय डोस की बाध्यता खत्म…

भिलाई निगम के 45 केन्द्रों में प्रतिदिन 10 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य…टीकाकरण केन्द्र में 18 तथा 45 प्लस और प्रथम व द्वितीय डोस की बाध्यता खत्म…

 

भिलाई निगम के 45 केन्द्रों में प्रतिदिन 10 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य…टीकाकरण केन्द्र में 18 तथा 45 प्लस और प्रथम व द्वितीय डोस की बाध्यता खत्म…

*आॅनलाइन के अलावा केन्द्र में भी होगा पंजीयन*

भिलाईनगर/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है, हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अत्यंक आवश्यक है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए अब भिलाई निगम प्रशासन द्वारा तय किए गए 45 वैक्सीन केन्द्रों में प्रतिदिन 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो और हम सभी कोरोना को हराने में अपनी सहभागिता प्रदान कर स्वयं व परिवार को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित कर सके। भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर इसके लिए वैक्सीन स्टाॅक, नर्सिंग स्टाॅफ, वेरिफायर तथा आॅन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन सुविधा सहित सभी आवश्यक कार्यों की तैयारी पूर्ण कर लिए है, पहले डोज में कोवैक्सीन लगाने के बाद दूसरे डोस लगाने की समस्या भी शीघ्र समाप्त हो जाएगी। निगम के 5 जोन में कोवैक्सीन के दूसरे डोज लगाने के लिए केन्द्र बनाया जा रहा है, जहां हितग्राही टीकाकरण करा सकते है।
नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन का टीका लगाने के लिए निगम प्रशासन हर संभव प्रयासरत है, केन्द्रों में उम्र बाध्यता की समस्या अब नहीं आएगी। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के प्रयास से वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए वैक्सीन के स्टाॅक में वृद्धि करते हुए निगम क्षेत्र में चयनित किए गए 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित 45 केन्द्रों में प्रतिदिन 10 हजार लोगों का कोविशिल्ड का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। निगम के उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि निगम क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों में अब उम्र की बाध्यता समाप्त कर दी गई। किसी भी उम्र वर्ग के लोग कोविन एप में पंजीयन कराकर अपनी सुविधा अनुसार केन्द्रों में वैक्सीन का टीका लगवा सकते है, सभी केन्द्रों में 18 से 44, 45 से 60 उम्र के लोगो को प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को शीघ्रता से वैक्सीनेट करने के लिए भिलाई निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, वैक्सीन का पर्याप्त स्टाॅक, नर्सिंग स्टाॅफ, केन्द्रों मंे वेरिफायर सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी 45 केन्द्रों में 50 फीसदी आॅनलाइन कोविन वेबसाइट में पंजीयन कराने वाले हितग्राही तथा जो लोग किसी कारणवश आॅनलाइन पंजीयन नहीं कर सकते ऐसे 50 फीसदी लोगों का केन्द्र में ही आॅन द स्पाॅट पंजीयन कराने की सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में सीजी टीका में वैक्सीन लगा चुके लोगों को दूसरे डोज के लिए केन्द्रों में आने पर पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

कोवैक्सीन की दूसरा डोज के लिए हर जोम में एक केन्द्र –
निगम क्षेत्र के नागरिक जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज कोवैक्सीन लगाया है और दूसरी डोज लगाने के लिए आ रही समस्या को देखते हुए भिलाई निगम के हर जोन में एक केन्द्र कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी, जहां हितग्राही अपना दूसरा डोज लगवाकर वायरस के खतरे सुरक्षित हो सकते है।

कोवैक्सीन का दूसरा इन केन्द्रों में लगेगा –
जोन 01 नेहरूनगर में कर्मा विद्यालय सुपेला, जोन 02 वैशालीनगर में वैशालीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन 03 मदर टेरेसा नगर में बैकुंठधाम उप स्वास्थ्य केन्द्र, जोन 04 में अग्रसेन भवन खुर्सीपार तथा जोन 05 में टी.ए. बिल्डिंग सिविक सेंटर में

कोविशिल्ड का प्रथम व द्वितीय डोज इन केन्द्रों में लगेगा –
जोन 01 में पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, सूर्या माॅल, राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर, सियान सदन राधिका नगर, यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी कोहका मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, सियान सदन मिलन चैक हुडको, कालीबाड़ी हुडको, भिलाई नायर समाजम स्कूल सेक्टर 08,
जोन 02 वैशालीनगर अंतर्गत इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय जवाहर नगर, शासकीय माध्यमिक शाला अंबेडकर नगर, राम जानकी मंदिर भवन, शिशु मंदिर कैलाश नगर, चैता मैदान, छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, शासकीय स्कूल हाउसिंग बोर्ड, दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांतिनगर,
जोन 03 अंतर्गत शासकीय स्कूल केम्प 02, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर केम्प 01, दुर्गा विद्यालय केम्प 02, जनता स्कूल केम्प 02 वार्ड 25, शिव मंदिर सेक्टर 03, सेक्टर 01 स्ट्रीट 11 गणेश मंच, बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मीडियम सेक्टर 02,
जोन 04 अंतर्गत यूपीएचसी छावनी, मंगल बाजार छावनी, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, शासकीय स्कूल गुरूद्वारे के पास, पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड, सांस्कृतिक भवन अंडा चैक खुर्सीपार,
जोन 05 अंतर्गत बीएसपी सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 04, हाई स्कूल जोन आॅफिस सेक्टर 06, काली बाड़ी सेक्टर 05, हाईस्कूल सेक्टर 09 वार्ड 68, शासकीय स्कूल स्ट्रीट 05 सेक्टर 07, हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट 18 सेक्टर 07, सेक्टर 10 गुंडिचा मंच में।

 

ADVERTISEMENT