• Chhattisgarh
  • एमएसएमई अध्यक्ष के के झा ने बीएसपी के नवागंतुक ईडी वर्क्स अंजनी कुमार का किया स्वागत…

एमएसएमई अध्यक्ष के के झा ने बीएसपी के नवागंतुक ईडी वर्क्स अंजनी कुमार का किया स्वागत…

एमएसएमई अध्यक्ष के के झा ने बीएसपी के
नवागंतुक ईडी वर्क्स अंजनी कुमार
का किया स्वागत
एमएसएमई एंसीलरी उद्योगों को
कोई तकलीफ नहीं होने देंगे,
ईडी ने किया आश्वस्त…

नवगठित एंसीलरी विंग के पदाधिकारियों
ने की मुलाकात…

भिलाई – एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के अध्यक्ष के.के. झा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरुवार को बीएसपी के नवागंतुक ईडी वर्क्स अंजनी कुमार से उनके सभाकक्ष में मुलाकात की. पदाधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री झा ने एमएसएमई के नवगठित एंसीलरी विंग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद सिंह खुराना, महासचिव चरणजीत सिंह खुराना एवं उपाध्यक्षद्वय व्यास शुक्ला व आशुतोष तिवारी का ईडी से परिचय करवाया.
इस मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ईडी वर्क्स अंजनी कुमार ने कहा कि मैं भिलाई में जिस जिम्मेदारी से आया हूं हमारे प्लांट के सहयोगियों के साथ-साथ आप जैसे एमएसएमई उद्योग के साथियों की बहुत जरूरत है. हम सबको मिलकर प्लांट के प्रोडक्शन के साथ-साथ प्राफिबिलिटी भी बढ़ानी है. जिसके लिए हम संकल्पित हैं.
उन्होंने कहा कि यहां के उद्योगों से लेकर प्लांट के भीतर हमारे साथ जो टीम काम कर रही है जो उच्च अधिकारी हैं सभी काफी अच्छे हैं. यहां एक अच्छा वातावरण है. उन्हें काम करने का अच्छा अवसर मिला है. आप लोगों के सहयोग से काम किया जाएगा. जहां तक एमएसएमई एंसीलरी के उन्नयन का सवाल है, आज इतना ही कह सकता हूं कि प्लांट कभी नहीं चाहेगा कि हमारे जो सहयोगी हैं जो 24 घंटे स्पेयर पार्टस से हमारी मदद करते हैं वह तकलीफ में रहें. उन्होंने आश्वस्त किया कि आप लोगों को कोई तकलीफ नहीं होगी. भविष्य में जैसी जरूरत पड़ेगी हम साथ में और बैठेंगे. धन्यवाद ज्ञापित अरविंदर सिंह खुराना ने किया.

ADVERTISEMENT