- Home
- Chhattisgarh
- अंतरष्ट्रीय मानव अधिकार संघठन छत्तीसगढ़ के सहयोग से सूफी सत्संग पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वधान में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया…
अंतरष्ट्रीय मानव अधिकार संघठन छत्तीसगढ़ के सहयोग से सूफी सत्संग पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वधान में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया…
दुर्ग – अंतरष्ट्रीय मानव अधिकार सगठन छत्तीसगढ़ के सहयोग से सूफी सत्संग पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सयुंक तत्वावधान से आज विश्व रक्त दाता दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग के ब्लड बैंक में किया गया । सुरज साहू से मिली जानकारी आज के शिविर में न केवल दुर्ग भिलाई अपितु होशंगाबाद , बिहार इंदौर , भोपाल , धमतरी , राजनांदगांव , राजिम , विनायकपुर से सगठन के सदस्यों ने यहाँ आकर रक्त दान किया , 91 यूनिट ब्लड का डोनेशन हुआ , कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार सगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष आदित्य चंद्राकर , सूफी सत्संग चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुख्य अतिथि रूमी सूफी जलालुद्दीन अपने ट्रस्ट के अनुयायियों के साथ उपस्थित होकर बड़ी संख्या में रक्तदान किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्रिय भूमिका संग़ठन के उपाध्यक्ष एवम लीगल एडवाइजर यामिनी बघेल ,प्रदेश संयोजक आई टी सेल एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी मोनालिसा मुखोपाध्याय, साथ ही संभाग एवम जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र हासवानी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा ठाकुर, जिला सचिव श्रीमति कविता छाबड़ा , जिला सचिव डी मोहन राव एवम जिला सह सचिव श्री हर्ष सोनी ,ज़िला सह सचिव मनोज कुमार राय एवम सुनीता मुरकुटे के साथ ही सदस्य श्री संजय कुमार एवम अन्य सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।