- Home
- Chhattisgarh
- युवा कांग्रेस ने ख़ाली मटका लेकर किया विरोध प्रदर्शन,सेल चेयरमैन से की स्वच्छ पानी की माँग की….
युवा कांग्रेस ने ख़ाली मटका लेकर किया विरोध प्रदर्शन,सेल चेयरमैन से की स्वच्छ पानी की माँग की….

युवा कांग्रेस ने ख़ाली मटका लेकर किया विरोध प्रदर्शन,सेल चेयरमैन से की स्वच्छ पानी की माँग :–
भिलाई – भिलाई युवा कांग्रेस ज़िला दुर्ग के नेतृत्व में आज सेल चेयरमैन सोमा मण्डल के भिलाई आगमन पर बी॰एस॰पी॰ प्रबंधन द्वारा अब तक साफ़ और स्वच्छ पानी नहीं दिए जाने के मामले में आज सेक्टर-1 बी॰एस॰पी॰ के मेन गेट पर स्वच्छ पानी की माँग करते हुए ख़ाली मटका लेकर विरोध प्रदर्शन किया,इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने हाथ में विरोध प्रदर्शन के श्लोगन वाले पोस्टर भी पकड़े थे एवं लंबे समय से गंदे पानी की समस्या से भड़के युवाओं ने काले झंडे भी दिखाये और कहा कि बी॰एस॰पी॰ प्रबंधन आज तक मूक दर्शी बनकर बैठा हुआ है और अभी किसी प्रकार की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दे पायें है ,भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में पूरे टाउनशिप के लगभग हर सेक्टर में स्टॉल लगाकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी घर घर स्वच्छ पानी पहुचाने का कार्य कर रहे है..
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से नेतृत्वकर्ता अफ़रोज़ खान के साथ ज़िला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले,एन॰एस॰यू॰आई॰ ज़िला अध्यक्ष आदित्य सिंह,प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अमित उपाध्याय,सचिव विभोर दुर्गोरकर,कांग्रेस महामंत्री हरीश सिंह,ज़िला महासचिव अर्जुन शर्मा,अखिलेश जोशी,आदित्य मिश्रा,जे.संजीव,शरद मिश्रा,नासिर अहमद,आकाश यादव,अमरेश गिरी,राजू रजक,अभिषेक अवस्थी,हर्ष यादव,संगम यादव,अश्फ़ाक अंसारी अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे..
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





