• breaking
  • Chhattisgarh
  • भिलाई निगम के 9 नए उप अभियंताओं की हुई पदस्थापना, विभागीय कार्यों में कसावट लाने 03 अभियंताओ के कार्य क्षेत्र में हुआ फेरबदल, आदेश जारी

भिलाई निगम के 9 नए उप अभियंताओं की हुई पदस्थापना, विभागीय कार्यों में कसावट लाने 03 अभियंताओ के कार्य क्षेत्र में हुआ फेरबदल, आदेश जारी

 

भिलाई निगम के 9 नए उप अभियंताओं की हुई पदस्थापना, विभागीय कार्यों में कसावट लाने 03 अभियंताओ के कार्य क्षेत्र में हुआ फेरबदल, आदेश जारी

भिलाईनगर/ नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिए निगम के 03 अभियंताओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, वहीं नगर पालिक निगम, भिलाई में 9 नए उप अभियंता आये है उन्हें पदस्थापना दी गई है, इस तरह कुल 12 उप अभियंताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका आदेश निगम आयुक्त ने जारी किया है। 03 अभियंताओ के कार्यरत विभाग में फेरबदल करते हुए नए विभाग में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें पुरूषोत्तम सिन्हा को भवन अनुज्ञा एवं जोन 02 वैशालीनगर से जोन 02 में जल प्रदाय कार्य हेतु, अर्पित बंजारे को अमृत मिशन एवं जलकार्य के साथ ही जोन 01 नेहरू नगर के अंतर्गत प्रियदर्शिनी परिसर से कोहका रोड तक कोसानगर नाला का विकास एवं सौंदर्यकरण कार्य एवं समय समय पर सौंपे गए अन्य कार्य, जयंत शर्मा को प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ भवन अनुज्ञा शाखा का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार 9 नए उप अभियंताओं में शाहबाज अहमद को भवन अनुज्ञा शाखा, अविनाश चंद्रवंशी को प्रधानमंत्री आवास योजना, गौरव अग्रवाल को जोन 01 नेहरू नगर अंतर्गत जल प्रदाय कार्य एवं समय समय पर सौपे गए कार्य, विनीता निर्मल को जोन 01 नेहरू नगर, चंदन निर्मल को जोन 02 वैशालीनगर, नवीन श्रीवास को जोन 02 वैशालीनगर अंतर्गत जल प्रदाय कार्य एवं समय समय पर सौपे गए कार्य, कृष्ण कुमार जंघेल को जोन 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत जल प्रदाय कार्य एवं समय समय पर सौपे गए कार्य, अजय पटेल को जोन 04 खुर्सीपार अंतर्गत जल प्रदाय कार्य एवं समय समय पर सौपे गए कार्य, दीपक कुमार को जोन 05 सेक्टर 06 में पदस्थ किया गया है।

 

ADVERTISEMENT