• Chhattisgarh
  • अनुकंपा नियुक्ति में दस फीसदी शिथिलता से भिलाई निगम में 10 लोगों की नियुक्ति की खुली राह… 7 की नियुक्ति स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर और 3 नियुक्ति भृत्य के पद पर…

अनुकंपा नियुक्ति में दस फीसदी शिथिलता से भिलाई निगम में 10 लोगों की नियुक्ति की खुली राह… 7 की नियुक्ति स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर और 3 नियुक्ति भृत्य के पद पर…

अनुकंपा नियुक्ति में दस फीसदी शिथिलता से भिलाई निगम में 10 लोगों की नियुक्ति की खुली राह…
7 की नियुक्ति स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर और 3 नियुक्ति भृत्य के पद पर…

दुर्ग –  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति में 31 मई तक दस प्रतिशत की सीमा में दी गई शिथिलता के चलते भिलाई निगम में दस लोगों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया। नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज मृतक शासकीय सेवकों के सात आश्रितों को स्वच्छता पर्यवेक्षक पद पर तथा तीन आश्रितों को भृत्य पद पर नियुक्ति दी। आयुक्त ने इस अवसर पर इन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले श्री पलाश वैद्य ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्री भाऊराम वैद्य निगम में अनुरेखक पद पर कार्यरत थे। उनके नहीं रहने से परिवार को मानसिक और आर्थिक क्षति हुई। शासन के अनुकंपा नियुक्ति की सीमा को दस फीसदी से शिथिल करने के निर्णय का सभी को लाभ हुआ है और जिन लोगों की नियुक्तियाँ इस वजह से प्रभावित हो रही थीं। उनके लिए भी रास्ता खुल गया। पलाश ने बताया कि उन्हें स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति मिली है। वे पूरी लगन से अपना काम करेंगे। श्री अतुल कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्री अनुज राम यादव सहायक ग्रेड-2 के रूप में कार्यरत थे। आज उनकी जगह पर स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के 31 मई तक समय सीमा को शिथिल किये जाने के निर्णय से बहुत से लोगों को अनुकंपा नियुक्ति मिल पाई है। कुमारी माया बीके ने बताया कि उनके पिता हेल्पर थे। हमने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन लगाया था। मुख्यमंत्री के निर्णय से आवेदन पर बहुत जल्द कार्रवाई हो गई, जिससे हम सभी बहुत राहत महसूस कर रहे हैं।

*इन्हें मिली नियुक्ति-* स्वच्छता पर्यवेक्षक पद पर विनय कुमार मेश्राम, कुमारी बीके माया, तोषेन्द्र कुमार साहू, राजेश कुमार डाहरे, टीकेंद्र कुमार साहू,  पलाश वैद्य,अतुल कुमार यादव को नियुक्ति दी गई है। इसी तरह रोशनलाल टंडन, नारायण वर्मा, श्रीमती ज्योति मसीह को भृत्य पद पर नियुक्ति दी गई है।

ADVERTISEMENT